वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में फिर से पीजीटी गणित का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा.. इसके अलावा स्क्रीनिंग टेस्ट में पास उम्मीदवारों में से सबसे पहले अनारक्षित श्रेणी में सभी श्रेणी के उम्मीदवार भी शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे.. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से फिर झटका लगा है… एचपीएससी की दूसरी अपील को भी हाईकोर्ट ने खारिज कर चुकी है… दरअसल, एचपीएससी पीजीटी गणित के 315 पदों की भर्ती को लेकर हाईकोर्ट के सिंगल बैंच के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी.. हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब पीजीटी के इन पदों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.. हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब आयोग जल्द भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा..

*यहां पढ़िए पूरा मामला*
आयोग ने सिंगल बैंच के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी.. सिंगल बैंच ने याचिकाकर्ता प्रमिला की याचिका स्वीकार करते हुए पीजीटी गणित पदों की भर्ती में स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के लिए अनारक्षित श्रेणी में शॉर्टलिस्ट न करने के आयोग के फैसले को चुनौती दी थी.. याचिकाकर्ता प्रमिला ने कहा था कि जिन उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी में सब्जेक्ट नॉलेज के लिए शॉर्टलिस्ट किया है, उनके अंक कम हैं, जबकि प्रमिला के अंक ज्यादा है..
T`EAM VOICE OF PANIPAT