वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में ट्रैफिक की समस्या के निजात के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.. शहर में बने एलिवेटेड फ्लाईओवर पर अब तीन एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनेंगे.. फ्लाईओवर पानीपत टोल से शुरू होकर सिवाह तक का बना हुआ है.. वर्तमान में इसमें कोई कट नहीं है.. सरकार ने सफीदों, असंध और शामली रोड से इस फ्लाईओवर पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट देने का फैसला लिया है.. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पूरी रिपोर्ट तैयार करके केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को प्रपोजल भेजा जा चुका है.. पानीपत सिटी से विधायक प्रमोद कुमार विज ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक और इस वजह से लगने वाले जाम का हवाला देते हुए बाईपास बनाने की मांग उठाई.. इसके जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने फ्लाईओवर पर बनने वाले एंट्री और एग्जिट प्वाइंट का खुलासा किया..

ढ़ाई सालों से नही मिला फॉरेस्ट क्लीयरेंस
पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल सिंह ढांडा भी प्रमोद विज का समर्थन करते नजर आए.. उन्होंने ड्रेन नंबर-2 पर बरसत से सनौली तक की सड़क का मुद्दा उठाया.. उन्होंने कहा कि यह सड़क इसलिए रुकी हुई है क्योंकि ढाई वर्षों से फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिली है.. दुष्यंत ने कहा कि वन विभाग से जल्द एनओसी लेने के प्रयास किए जा रहे हैं.. उन्होंने यह भी बताया कि पानीपत से रोहतक और पानीपत से शामली तक की सड़क शहर के लिए पश्चिमी बाईपास के रूप में काम कर रही है..
बाईपास के लिए तैयार हो रही डीपीआर
सोहना से भाजपा विधायक संजय सिंह ने तावड़ू शहर का बाईपास बनाने का मुद्दा सदन में उठाया.. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा भी इसकी घोषणा की गई थी.. हालांकि दुष्यंत ने साफ तौर पर कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई.. संजय सिंह ने शहर में ट्रैफिक की समस्या उठाते हुए बाईपास को जरूरी बताया.. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा 3.8 किमी लम्बाई के बाईपास के लिए डीपीआर तैयार करवाई जा रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT