December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Aadhar से भी हो सकती है payment, AEPS से ऐसे मिलती है डिजिटल लेन देन की सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आधार कार्ड से समझ आता है वो दस्तावेज जो हमारी पहचान करवाता है.. देश में अब सरकारी कार्ड हो या फिर गैर- सरकारी काम सबके लिए आधार कार्ड जरुरी हो गया है.. लेकिन क्या आप जानते है कि देश में एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिसमें आधार कार्ड कि आवश्तकता होती है.. आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज तो है ही पर अब डिजिटल पेमेंट के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.. हम बात कर रहे हैं Aadhaar Enabled Payment System (AEPS), इसे एनपीसीआई (NPCI) ने तैयार किया है। यह एक बैंकिंग ओरिएंटेड फ्रेमवर्क है, जिसमें आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये भुगतान होता है.. इसमे किसी भी बैंक के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) के जरिये आसानी से डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है.. इस पेमेंट के लिए माइक्रो एटीएम/कियोस्क/मोबाइल ऐप की आवश्यकता होती है..

*ये लोग ही कर सकते है इस सर्विस का इस्तेमाल*

जिन भी बैंक होल्डर का आकाउंट आधार नंबर से लिक्ड है.. उन्हें ही AEPS की सुविधा मिलती है.. एनपीसीआई ने सभी आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट को ऑथेंटिकेशन गेटवे स्थापित करके कई सर्विस दी । इसमें बैंक बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट को आसानी से पेमेंट करने के लिए माइक्रो एटीएम टूल्स से लैस की सुविधा मिलती है

*वैसे आधार नंबर है जारी*

AEPS की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर के पास वैध आधार नंबर होना जरूरी है.. वह वैध आधार नंबर की मदद से ही एईपीएस सर्विस का लाभ उठा सकता है.. एईपीएस एक तरह का बैंक-आधारित मॉडल है.. इसमें आधार प्रमाणीकरण के जरिये डिजिटल पेमेंट होती है.. बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी)  पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल/माइक्रो एटीएम) के जरिये ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं..

*AEPS से मिलती है ये सर्विस*

  • बैलेंस इंक्वायरी
  • कैश विड्रॉ
  • कैश डिपॉजिट
  • फंड ट्रांसफर
  • पेमेंट ट्रांजेक्शन (C2B, C2G पेमेंट)

ये डॉक्यूमेंट है जरूरी

  • आधार नंबर
  • बैंक का नाम
  • बायोमेट्रिक डिटेल्स
  • ट्रांजेक्शन टाइप

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आप भी Use करते है Credit Card, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat

डबल मर्डर- दिनदहाडे घर में घुसकर दंपत्ति को उतारा मौत के घाट, पढिए

Voice of Panipat

PANIPAT:- श्याम बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी, 9 तारीख से लगने जा रहा फाल्गुन मेला

Voice of Panipat