January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

कोरोना के कम गंभीर मरीजों का अब घर पर ही होगा इलाज- सीएम

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। इसी दौरान हरियाणा सरकार ने कोविड मरीजों के लिए एक संजीवनी परियोजना शुरू की है। इस परियोजना की शुरूआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा की है। बता दें कि परियोजना में कोविड-19 के हल्के से मध्यम लक्षणों वाले मरीजों की देखभाल तुरंत उनके घर पर ही की जाएगी।

इससे उन्हें इलाज के लिए घर से नहीं निकलना होगा और न ही अस्पताल जाना पड़ेगा। सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। इससे अस्पतालों पर दबाव भी कम होगा। संजीवनी परियोजना’ उन ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा देखभाल का विस्तार करेगी, जहां वायरस की दूसरी लहर के फैलने और इस बीमारी के इलाज के बारे में जागरूकता कम है। सरकार का मानना है कि समुचित देखभाल से 90 प्रतिशत से अधिक रोगियों का घर पर ही इलाज किया जा सकता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PG में प्रवेश के लिए 10 अक्टूबर से काउंसलिंग होगी शुरु

Voice of Panipat

एशियाड में भारत को 2 गोल्ड समेत 12 मेडल

Voice of Panipat

पानीपत के पत्रकार पर हमला करने वाले 2 आरोपियों को 3 साल की सजा

Voice of Panipat