वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पंतजलि विज्ञापन केस में आज कोर्ट की सुनवाई चल रही है.. जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की बेच में पंतजलि की और से एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने कहा- हमने माफीनामा फाइल कर दिया है.. 67 अखबारों में माफीनामा प्रकाशित किया गया है .. जिसमें कहां गया है कि वह आदात का पूरा सामन करता है और उनकी गलतियों को दोहराया नहीं जाएगा.. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या पतंजलि द्वारा अखबारों में दी गई माफी का आकार उसके उत्पादों के लिए पूरे पेज के विज्ञापनों के समान था.. विज्ञापन में पतंजलि ने अधिवक्ताओं द्वारा शीर्ष अदालत में बयान देने के बाद भी विज्ञापन प्रकाशित करने और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की गलती के लिए माफी मांगी.. पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया कि विज्ञापन की कीमत 10 लाख रुपये है..
जस्टिम हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की पीठ ने पूछा कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से ठीक पहले एक हफ्ते पहले माफी क्यों दाखिल की गई.. जस्टिम कोहली ने कहा कि क्या माफी का आकार आपके विज्ञापनों के समान है ? बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित थे.. अदालत ने कहा कि आपके विज्ञापन जैसे रहते थे, इस विज्ञापन का भी वहीं साइज था? कृप्या इन विज्ञापनों की कटिंग लेकर हमें भेजें.. इन्हें बड़ा करने की जरूरत नहीं है.. हम इसका वास्तविक साइज देखना चाहते हैं.. ये हमारा निर्देश है..
TEAM VOICE OF PANIPAT