वायस ऑफ पानीपत (दवेंद्र शर्मा)- रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर अब गहरा असर पड़ना शुरू होगा। क्योंकि टोल शुरू होने पर अब रोडवेज ने बसों में टोल की टिकटें शुरू कर दी है। रोडवेज की बसों में हर यात्रियों की अलग से सामान्य किराए के अलावा 5 रुपये की टोल टिकट कटेगी। यह टिकट काटना अभी शुरू किया है। अब यात्रियों की जेब से ही यह टोल का खर्चा निकाला जा रहा है।
बता दें कि रोडवेज अधिकारियों के पास भी आदेश आ चुके है। पिछले एक साल से किसान आंदोलन के चलते टोल बंद थे और रोडवेज बसों में टोल टिकटें भी बंद थी। इसके अलावा रोडवेज विभाग ने सभी रोडवेज चालकों को अपनी-अपनी बसों के फास्टैग ठीक यानी दुरस्त करवाने के भी आदेश दिए है। अगर किसी चालक का फास्टैग तकनीकी खराब से काम नहीं कर रहा है या खाते में कोई दिक्कत है। उनको ठीक करवा लिया जाए। रोडवेज विभाग ने खाते में करीब 36 लाख रुपये भी डलवा दिए है, ताकि टोल पर चालकों को कोई परेशानी ना हो।
जानकारी के मुताबिक चालकों ने बताया कि अचानक बसों में टोल टिकटें शुरू होने से यात्री भी झगड़ा करने पर उतर आते है, क्योंकि कई दिन से टिकट बंद थी। किराए के अलावा टोल की टिकट कटवाने से मना करते है। जब उनको टिकट कटवाने की कहते है तो अड़ियैल रैवया अपनाते है। कई बार ऐसी जद्दोजहद से गुजरना पड़ता है। ऐसा ज्यादातर लोकल रूटों पर होता है, क्योंकि ग्रामीण ही मना करते है। वह लोकल जाते है, पर उनको टोल की टिकट लेनी पड़ती है। लेकिन अब टोल शुरू होने से टोल की टिकटें काटना भी शुरू कर दिया है। जिन रूटों पर टोल खुले है, उन बसों में टिकट काटी जा रही है। किराए से अलग टोल की 5 रुपये की टिकट कटती है।
TEAM VOICE OF PANIPAT