15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest News

पानीपत का फर्जी DSP गिरफ्तार, 1 करोड़ लेकर 11 को नकली जॉइनिंग कराई

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पंचकूला में सीएम फ्लाइन और सीआईडी की जॉइंन टीम ने ऑपरेशन चलाकर पानीपत के फर्जी DSP को गिरफ्तार किया है.. आरोपी ने 11 युवक से 1 करोड़ रुपए लेकर पुलिस में नकली जॉइंन करा दी.. इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ.. जब आरोपी विरेंद्र ने बैंक में कैश सेलरी जमा कराई.. नलकी नौकरी पाए युवक बैंक स्टेटमेंट देकर चौके और उन्होने पुलिस को इसकी शिकायत की..

जांच कर रही टीम DSP सीएम फ्लाइंन स्क्वॉयड जितेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी से जानकारी जुटाई जा रही है.. कि फर्जीवाड़ा में उसके साथ कौन- कौन शामिल है और फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर, आई कार्ड कहां से बनवाया था ?

जानकारी के अनुसार आरोपी सब इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए 20 लाख, कॉन्स्टेबल के लिए 11 लाख व होमगार्ड की नौकरी लगाने के लिए 2.50 लाख रुपए लेता था.. छानबीन के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से एक एक्सयूवी 300, फर्जी आई कार्ड, चेक, फर्जी जॉइनिंग लेटर, जॉइनिंग वाला फर्जी फॉर्म, पुलिस की वर्दी समेत कई सामान बरामद किए हैं.. जांच के अनुसार आरोपी ने खुद को पंचकूला का डीएसपी क्राइम होने की बात कह हरियाणा पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवाओं से करोड़ों की ठगी की है..

*फर्जी एसआई के खाते में 28 हजार जमा कराई सैलरी*

आरोपी ने सभी 11 कैंडिडेट को पंचकूला में पोस्टिंग दिलवाने का आश्वासन दिया था.. उनसे फॉर्म भरवाए.. इंस्पेक्टर के लिए करीब 11 लाख , कांस्टेबल के लिए 8 लाख व होमगार्ड के लिए 1.50 लाख रुपए लिए.. बाकी पेमेंट 3 माह की सैलरी मिलने के बाद लेनी थी.. हरियाणा पुलिस का फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर, फर्जी आई कार्ड दिया और कहा कि वे हरियाणा पुलिस में भर्ती हो गए हैं.. सैलरी अकाउंट भी खुलवाया.. एसआई के बैंक खाते में 28 हजार व बाकियों के खातों में 20 से 25 हजार रुपए जमा कराए थे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

राजकीय सम्मान के साथ किया पानीपत के CRPF जवान का अंतिम संस्कार

Voice of Panipat

Haryana हरियाणा के इन गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, देखिये पूरी लिस्ट 

Voice of Panipat

9 फाइनेंसरो ने टायर कारोबारी पर डाला रुपये लौटाने का दबाव, जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

Voice of Panipat