वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा है वहीं पानीपत की बहू ने एशियन गेम्स में नई ऊंचाई छुईं. जिन बहूओ को खेलने पर कभी ऐतराज जताया जाता था वहीं आज पानीपत की बहू रितु गुलिया की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया.. जिसके बाद से ही हरियाणा ही नहीं, बल्कि हिमाचल में भी खुशी की लहर है। क्योंकि रितु हिमाचल की बेटी हैं.. रितु की शादी पानीपत के रहने वाले प्रो कबड्डी प्लेयर रोहित गुलिया के संग हुई थी… बुधवार को पानीपत लौटने पर रितु का भव्य स्वागत किया गया.. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो पल बहुत ही भावुक था, जब उनकी कप्तानी में देश को गोल्ड मिला.. इससे भी भावुक करने वाला पल वह था, जब वहां राष्ट्रीय गान बजा..
नेपाल में 2019 में खेली गई एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में प्लेइंग-7 में रही.. रितु ने कबड्डी का प्रशिक्षण बिलासपुर स्थित होस्टल से लिया। साल 2014 से वह प्रदेश से बाहर हैं और रेलवे की ओर से खेलती आ रही हैं.. कबड्डी टीम की कप्तान रितु गुलिया अभी भारतीय रेलवे में नौकरी कर रही हैं। इससे पहले रितु 2011 में जूनियर महिला एशियन गेम्स में बतौर कप्तान भारत को गोल्ड मेडल दिला चुकी हैं। साल 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स में बतौर रेडर खेलते हुए रजत पदक दिलाया.. रितु के पिता भवान सिंह नेगी ने बताया कि चीन ने फाइनल में भारत को कड़ी टक्कर दी.. यह मैच पानी पिलाने वाला था..उन्होंने बताया कि सांस रोक देने वाले इस मैच के दौरान दो-तीन बार पानी पीना पड़ा.. रितु के पिता रिटायर टीचर और माता हाउस वाइफ हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT