21.9 C
Panipat
October 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPanipat Crime

ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सनौली पुलिस ने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है आरोपियो की पहचान सपताल पुत्र असगर अली निवासी भरल गढी थाना घरौडा जिला करनाल व अलीशन पुत्र लीला निवासी भरल गढी धरौडा जिला करनाल के रुप मे हुई है आरोपियो से चोरीशुदा ट्रैक्टर की बैटरी बरामद की गई…आरोपियो को माननीय न्यायालय मे पेश करके जेल मे भेज दिया है

दिनांक 03-03-2021 को शिकायतकर्ता सादीन पुत्र उमेद वासी गढी बेसक पानीपत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने एक टैक्टर महेन्द्रा HR 60B 8234 व रंग लाल अपने घेर मे खडा कर रखा था जो रात समय करीब ¾ बजे उसने अपने घेर मे आदमियो के पैरो की आवाज सुनाई दी जो उसने उठ कर देखा तो तीन लडके और टैक्टर की बैटरी AMCO रंग नीला उतारकर ले जा रहे थे जिन्होने एक मोटरसाईकिल पर बैठकर बैटरी ले जाने की कोशिश की तो शिकायतकर्ता ने पीछे से एक लडके को पकड लिया और दो लडके मोटरसाईकिल पर बैटरी को लेकर भाग गये तो पकडे हुए लडके ने अपना नाम सपात पुत्र असगरअली वासी गढी बेसक व भागने वाले ल़डको के नाम अलीसान पुत्र लीला वासी भऱलगढी बताया और तीसरे का नाम अफसर पुत्र अब्बल वासी राणामाजार बतलाया जो गांव वाले शौर सुन कर आने लगे तो सपात भी उसे धक्का देकर भाग गया जो इन सभी के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जाए जिस शिकायत पर मुकदमा न0 42 दिनांक 03.03.2021 धारा 380 IPC थाना सनौली पानीपत दर्ज किया गया था ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

धनतेरस पर मां लक्ष्मी- गणेश की मूर्ती लाते समय, इन बातों का रखे विशेष ध्यान

Voice of Panipat

PANIPAT:- शौक पूरा करने के लिए चुराई एक्टिवा, अब गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT में लिंग जांच करते हुए पकड़े गए भाई-बहन   

Voice of Panipat