वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सनौली रोड झांबा मोड़ पर एक आरोपी को अवैध देसी पिस्तौल व दो जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानेदही पर तस्कर को भी गिरफ्तार किया। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम रविवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सनौली रोड़ पर झांबा मोड़ के नजदीक मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक गांव झांबा की और से पेदल सनौली रोड की तरफ आएगा। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने झांबा मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक झांबा की और से पेदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वानिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नितिन उर्फ मालू पुत्र परसराम निवासी हलदाना के रूप में बताई। तलासी लेने पर आरोपी की पहनी हुई लोयर की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बौर व दो जिंदा रौंद बरामद हुए।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को उसके खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़े के 5/6 मुकदमें दर्ज है। आरोपी वर्ष 2019 में जेल से बेल पर बाहर आया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसकी कई युवकों के साथ रंजिश चल रही है। रंजिश चलते वह उक्त देसी पिस्तौल करीब 2 साल पहले यूपी के कैराना में एक युवक से खरीदकर लाया था। आरोपी ने पूछताछ में उक्त दो जिंदा रौंद कुछ दिन पहले गांव झांबा निवासी अपने दोस्त दीपांशु उर्फ हैप्पी से 1 हजार रूपयें मे खरीदने बारे स्वीकारा।
पुलिस ने आरोपी नितिन की निशानदेही पर आरोपी दीपांश को देर शाम गांव झांबा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी दीपांशु ने उक्त जिंदा रौंद बेचने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना सनौली में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT