15.6 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- होली खेल कर नहर में नहाने गए युवक, डूबे 4 युवक  

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- एक तरफ जहां पानीपत शहर होली का त्योहार मना रहा था.. वही दुसरी तरफ पानीपत में होली पर बड़ा हादसा हो गया.. एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ नहर किनारे होली खेली.. और वहीं बैठकर शराब पार्टी की.. पार्टी करने के बाद उसमे से एक नहर युवक नहाने चला गया..नहाते- नहाते युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए 2 युवक भी कूद गए.. वह भी डूबने लगे.. दोनों डूबते हुए को बचाने के लिए बाकी दो दोस्त भी बारी-बारी नहर में कूद पड़े.. लेकिन पहले वाले दोनों पानी में बह गए.. जबकि बाद वाले दोनों युवक को किसी तरह वहां के लोगों ने  बचा लिया.. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.. पुलिस ने दोनों युवकों की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है..

*अगले हफ्ते छोटे भाई की सगाई है*

जानकारी देते हुए लेखराम ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला है.. पानीपत की गोपाल कॉलोनी में वह पिछले 30 साल से भी ज्यादा रहा है.. वह तीन बेटे पिता है..जिसमें सबसे बड़ा बेटा राधेश्याम, मंझला बेटा घनश्याम व सबसे छोटा बेटा श्याम सुंदर है.. यहां दो ही कमरों का मकान होने की वजह राधेश्याम व सबसे छोटा बेटा श्याम सुंदर है.. यहां दो कमरे का मकान होने की वजह राधेराम (30) उनके कुछ दूरी पर ही स्थित अलग कमरे पर रहता है.. अगले हफ्ते सभी ने छोटे बेटे श्याम सुंदर की सगाई के लिए यूपी जाना है..

*दोनों दोस्त नहर किनारे ही थे पानी में*

सबसे पहले राधेश्याम नहर में नहाने गया.. हालांकि वह तैरना जानता था शयाम शराब पीने की वजह वह ऊपर नहीं आ सका.. उसे बचाने के लिए चाचा ससुर कूदा तो वह भी डूब गया दोनों डूबते हुए को भी निवासी हमीरपुर जिला फर्रुखाबाद , यूपी और रमेश कुमार बचाने उतरे तो वो भी डूबने लगे.. वो दोनों किनारे पर ही थे.. इसलिए समय रहते वहां के स्थानीय लोगों ने इन दोनों को बचा लिया.. जबकि वे दोनों बह गए.. राधेश्याम एक बेटा व 2 बेटियों का पिता है.. जबकि विजयवीर 2 बेटों और एक बेटी का पिता है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चुनाव को लेकर जिला प्रशान ने कसी कमर, अधिकारियों को दिए निर्देश

Voice of Panipat

कोरोना का पंजाब एवं हरियाणा में ट्रेनों पर असर, शताब्दी समेत 18 ट्रेनों का संचालन 9 मई से बंद

Voice of Panipat

HARYANA:- बिजली बिल में नहीं लगेगा MMS, CM सैनी ने 4 महीने बाद लागू किया खट्टर का फैसला

Voice of Panipat