वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले के सनौली में भीषण सड़क हादसा हो गया.. तेज रफ्तार कैंटर ने रॉन्ग साइड में चलते हुए बाइक को टक्कर मार दी.. टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक नीचे गिर गया आरोपी कैंटर को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया.. इसके बाद युवक को आसपास के लोगों ने तुरत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया.. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. वहीं, इस हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है…

सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद सरवरदीन ने बताया कि वह सैनी कॉलोनी का रहने वाला है… उसका लड़का मोहम्मद अहमद कंपनी में नौकरी करता था.. वह 25 साल का था.. रोजाना की तरह वह शनिवार दोपहर को अपनी बाइक से घर लौट रहा था… जब सह कुराड़ फॉर्म से सनौली की ओर थोड़ा आगे पहुंचा, तो सामने से गलत दिशा में एक तेज रफ्तार कैंटर नंबर HR67B9928 आया, जिसने देखते ही देखते बाइक को टक्कर मार दी.. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अहमद नीचे गिर गया.. आसपास के लोगों ने तुरत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया.. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया…
*2 महीने बाद होनी थी शादी*
पिता ने बताया कि अहमद उनका इकलौता बेटा था.. उसकी कोई बेटी भी नहीं है.. जिसकी दो माह बाद करनाल के इंद्री निवासी युवती से शादी होनी थी.. उसकी सगाई हो चुकी थी.. लेकिन, हादसे ने घर का इकलौता चिराग बुझा दिया और सारी खुशियां छीन ली.. फिलहाल आपको बता दे कि पुलिस ने परिजनों की दी शिकायत पर आरोपी कैंटर चालक पर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है… पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT