वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- उरलाना चौकी पुलिस टीम ने अहर गांव में बस अड्डा के पास स्थित मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को अहर चौक से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजेश निवासी भागखेड़ा जीन्द के रूप में हुई। उरलाना चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बंसीलाल ने बताया कि 20 जून की रात गांव अहर में मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। मंदिर के पुजारी चांदराम पुत्र देईराम निवासी अहर ने उरलाना चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया था की वह गांव में अड्डा के पास स्थित बाबा कुण्डी नाथ मंदिर में करीब 7 साल से पुजारी है। 20 जून की देर शाम वह मंदिर को बंद कर घर चला गया था। अल सुबह करीब 4 बजे पूजा पाठ के लिए मंदिर में आया तो श्याम बाबा की मूर्ति पर चढ़ी पैसों की माला नहीं मिली। उसने मंदिर कमेटी के प्रधान ओमप्रकाश को इसकी सूचना दी। प्रधान ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की तो देर रात एक अज्ञात युवक पैसों की माला चोरी कर ले जाते हुए फुटेज में दिखाई दिया। माला में करीब 25 हजार रूपए थे। पुजारी चांदराम की शिकायत पर थाना मतलौडा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर बंसीलाल ने बताया कि उरलाना चौकी पुलिस टीम ने वीरवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर अहर चौक से आरोपी राजेश निवासी भागखेड़ा जीन्द को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में आरोपी ने मंदिर में चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने चोरी की नगदी में से 500 रूपये खाने-पीने में खर्च कर दिए। सब इंस्पेक्टर बंसीलाल ने बताया कि चोरी की नगदी में से बचे 24495 रूपये आरोपी के कब्जे से बरामद कर शनिवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT