36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- हाइवें पर 5 लोगों के साथ हुए हा# दसे का कौन है जिम्मेदार? SP ने दिए जांच के आदेश

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह ने नेशनल एलिवेटेड हाइवे पर वीरवार को हुए सड़क हादसे की व्यापक स्तर पर जांच के आदेश दिए है। इसको लेकर उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी से हादसे की जांच रिपोर्ट मांगी है। SP लोकेंद्र सिंह ने एलिवेटेड हाइवे पर हुए उक्त हादसें को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। ये यातायात नियम वाहन चालकों के साथ सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी बनाए गए है। पुलिस समय समय पर इनको लेकर जागरूकता अभियान चलाती है। इसमें स्कूल व कॉलेज स्तर पर यातायात नियमों को लेकर ट्रैफिक क्वीज कंपीटशन आयोजित कराया जाता है। इसके अलावा अन्य दिनों में भी आमजन व वाहना चालकों को जागरूक किया जाता है।

वीरवार को एलिवेटेड हाइवे पर हुआ हादसा गंभीर है। जिला पुलिस ने इस तरह की घटना की पुर्नावृति को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी से इस हादसे की व्यापक रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए 10 दिन का समय दिया गया है। पुलिस इन 10 दिनों में हादसे के सभी पहलुओं पर जांच कर कारणों का पता करेंगी।

SP लोंकेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएसपी की जांच के विषयों को रखा जाएगा और संबंधित विभागों के साथ मिलकर समाधान किया जाएगा। SP लोकेंद्र सिंह ने वाहन चालकों से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें। सर्दी के मौसम में घना कोहरा व धुंध होती है। इससे दृश्यता कम हो जाती है। इस दौरान वाहन चालक यातायात के ऐहतियातों का पालन करें। सामने व साईड के वाहनों से दूरी बनाकर रखे। व्यस्त सड़कों के किनारे गाड़ी पार्क न करे। अपनी लेन में ड्राईविंग करे और धैर्य रखे। वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगवाए। शराब पीकर वाहन न चलाए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

21 जून से नए टीकाकरण अभियान की गाइडलाइन्स जारी

Voice of Panipat

पानीपत में महिला पर ह#मला व लूट करने वाले 3 आरोपी काबू, 1 हजार रूपए बरामद

Voice of Panipat

HARYANA -CET एग्जाम को लेकर हाईकोर्ट की दो याचिका

Voice of Panipat