43 C
Panipat
May 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत:- ये कैसा शौक, जिसने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए वन पुलिस टीम ने अवैध असला सप्लायर को टोल टैक्स के नजदीक सेक्टर 18 कट से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दलीप निवासी इदगाह कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने  बीती 18 सितम्बर को असंध रोड पुल के नीचे आरोपी अंकित निवासी इदगाह कॉलोनी को अवैध एक देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी अंकित ने उक्त देसी पिस्तौल कॉलोनी निवासी दलीप पुत्र रणबीर व एक अन्य दोस्त से 6 हजार रूपए में खरीदने बारे स्वीकारा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया था की उसके दोनों साथियों ने उक्त पिस्तौल पहले रखने के लिए दिया था। बाद में उसको अवैध पिस्तौल रखने का शौक हो गया तो उसने दोनों को पैसे देकर पिस्तौल खरीद लिया था।
आरोपी अंकित के खिलाफ थाना माडल टाउन में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी अंकित को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद सीआईए वन की टीम ने असला सप्लायर आरोपी दलीप की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस टीम ने वीरवार देर मिली गुप्त सूचना पर आरोपी दलीप को टोल टैक्स के नजदीक सेक्टर 18 कट से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अंकित को देसी पिस्तौल बेचने बारे स्वीकारा।
अवैध असला बेचकर हासिल की नकदी में से आरोपी ने अपने हिस्से में आए 3 हजार रूपए में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी दलीप के कब्जे से बचे 200 रूपए बरामद कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पानीपत में धारा 144 लागू

Voice of Panipat

नए DGP के आते ही फेरबदल, हरियाणा में बदले गए 20 IPS

Voice of Panipat

PANIPAT की मेयर कोमल सैनी का आज पदग्रहण

Voice of Panipat