वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की टीम ने जीटी रोड स्थित सेक्टर 29 कट पर एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आशु निवासी हरि सिंहपुरा करनाल के रूप में हुई। एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर जीटी रोड स्थित सेक्टर 29 कट पर घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान आशु पुत्र चंद्र निवासी हरि सिंहपुरा करनाल के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक 11 सितम्बर बुधवार को होटल मिड व्हाइट की पार्किंग से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में राजसिंह पुत्र सुबेसिंह निवासी मोर माजरा करनाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में उक्त बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी वीरवार को चोरीशुदा बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा था।
सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि बाइक चोरी की अन्य वारदातों बारे गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी आशु को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
TEAM VOICE OF PANIPAT