January 24, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- महिला की अश्लील वीडियों बनाकर वायरल करने मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, 5 हजार रूपये का इनाम रखा था पुलिस ने

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सनौली पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की अश्लील वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने मामले में वांछित आरोपी को बुधवार देर शाम समालखा अड्डा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जुनैद निवासी इब्राहिमबास नूह मेवात के रूप में हुई। आरोपी पर 5 हजार रूपये का इनाम घोषित था।

थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना सनौली में जनवरी 2022 में थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी करीब 10 साल पहले पलवल जिला के एक गांव में शादी हुई थी। वह दो बच्चों की मां है। करीब 1 महिना पहले उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल रिसीव की तो कॉलर ने अपना नाम अनवर निवासी सबलाना बताया। वह उसको जानती नही थी उसने गलत नंबर कहकर फोन कट कर दिया। युवक बार बार फोन कर उससे बात करने लगा। थोड़े दिन बाद युवक वीडियों काल करने लगा। युवक उससे कहने लगा तुम घर वालों को छोड़ दो में तुमसे शादी कर लूंगा। युवक ने वीडियों कॉल कर उसकी न्यूड वीडियों बना ली। बाद में उसको बदनाम करने व न्यूड वीडियों वायरल करने की धमकी देने लगा। युवक ने उक्त न्यूड वीडियों सोशल मीडिया पर अपने दोस्त जुनैद की आईडी जुनैद सिंगर मनीषा से वारयरल करवा दी। आरोपी अनवर व जुनैद बार बार उसको जान से मारने की धमकी देते है। महिला की शिकायत पर थाना सनौली में आईटी एक्ट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना सनौली पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए भरसक प्रयासरत थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल बदल कर छुपकर रह रहे थे। आरोपी जुनैद की सूचना पुलिस को देने संबंध में गत दिनों पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत ने पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल श्री कुलविंद्र सिंह से अनुसंशा कर 5 हजार रूपये का इनाम घोषित करवाया था।
इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना सनौली पुलिस ने बुधवार देर शाम को मिली गुप्त सूचना पर दंबिश देकर आरोपी जुनैद को समालखा अड्डा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी जुनैद ने अपने साथी आरोपी अनवर के साथ मिलकर महिला की न्यूड वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। आरोपी अनवर को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Punjab National Bank में लेन-देन के बदले नियम, पढ़िए पूरी जानकारी

Voice of Panipat

हरियाणा कांग्रेस में हुए बड़े बदलाव, सैलजा को मिली पार्टी की कमान, हुड्डा चुनाव कमेटी और विधायक दल के होेंगे प्रधान

Voice of Panipat

CM मनोहर लाल ने वापिस लिया “जैसे को तैसा व लठ उठाने” वाला बयान, पढ़िए पूरा बयान

Voice of Panipat