वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बाइक व मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक व 9 मोबाइल फोन बरामद किए।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि मंगलवार देर शाम उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि जीटी रोड अनाज मंडी कट के पास संद्विग्ध किस्म के दो युवक एक बाइक पर सवार होकर किसी ऑपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। बाइक की आगे की नंबर प्लेट टूटी हुई है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रिंकू पुत्र यादराम निवासी चिडाना सोनीपत हाल मुखिजा कॉलोनी व गौरव पुत्र रमेश निवासी जलालाबाद शहजानपुर यूपी हाल किशनपुरा पानीपत के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगे। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियो ने उक्त बाइक बीते जून महीने में माडल टाउन में एक घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना माडल टाउन में राहुल पुत्र सुनील निवासी सज्जन सिंह बाग माडल टाउन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों नशे की हालत में विभिन्न स्थानों से 9 मोबाइल फोन चोरी व स्नेचिंग करने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से उक्त मोबाइल फोन बरामद कर फोन मालिक की पहचान ना होने पर बरामद मोबाइल फोन को 102 सीआरपी के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नशा करने के आदी है। नशा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर बाइक व मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक बाइक व 9 मोबाइल फोन बरामद कर बुधवार को दोनों आरोपियों कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT