17.5 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत:- घर पर आने जाने के लिए नही थी बाइक तो चोरी कर ली BIKE

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए टू पुलिस टीम ने सेक्टर 25 में नाला पुलिया के नजदीक एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहित निवीसी बेगमपुर के रुप में हुई सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर सेक्टर 25 में नाला पुलियां के पास घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर बाइक सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोहित पुत्र प्रवीन निवीसी बेगमपुर के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक नवम्बर 2022 में सेक्टर 12 में पार्क के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में रविंद्र पुत्र बलजीत निवासी रिसालू रोड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह रिफाइनरी में मजदूरी का काम करता है। घर से काम पर आने जाने के लिए उसके पास कोई वाहन नही थी। और ना ही खरीदने के लिए पैसे थे। उसने नवम्बर 2022 में सेक्टर 12 में पार्क के बाहर से उक्त बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को आरोपी मोहित को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मनमुटाव के चलते गला दबाकर की थी युवक की हत्या, आरोपियों पर मामला दर्ज कर की जांच शुरू

Voice of Panipat

दाद बन गया पोती का दुश्मन, पानीपत की घटना हैरान करने वाली

Voice of Panipat

Asian में भारत को आज 3 मेडल, स्केटिंग में 2 ब्रान्ज मिले, टेबल-टेनिस में आया कांस्य

Voice of Panipat