December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT:- शादी से वापिस लौटा परिवार, घर में घुसा तो उड़ गए होश, Click करके पढ़िए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर मे आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है.. इस बार मामला है.. हरिसिंह कॉलोनी का जहां एक  इलेक्ट्रीशियन के घर में चोरी हो गई.. चोरों ने यहां घर के मेन गेट का ताला तोड़ा फिर अंदर घुसकर जमकर चोरी की.. चोरों ने घर में घुसकर अलमारी की तिजोरी को उखाड़ा… जिसमें रखे सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा कैश चुरा लिया…परिवार कैथल में आयोजित शादी समारोह से वापस लौटा तो उन्हें वारदात का पता चला… पीड़ित ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है…

तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में खुशवंत ने बताया कि वह हरिसिंह कॉलोनी का रहने वाला है.. उसका इलेक्ट्रॉनिक का काम है.. 26 जून की वह घर को ताला लगाकर अपने परिवार सुबह कैथल में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गया था.. 27 जून को वह वापस लौटा.. तो उसने देखा कि मकान के गेट का ताला टूटा हुआ है.. भीतर घुसा, तो सामान बिखरा हुआ था.. कमरे में रखी अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था.. अलमारी का भी सारा सामान बिखरा हुआ था.. अलमारी में रखी 3 जोड़ी सोने की अंगूठियां, 1 जोड़ी कानों की सोने की बालियां, 4 जोड़ी चांदी की पायजेब, 2 गले के हार, 3 जोड़ी पैरों की चुटकी, 2 जोड़ी कुंडली चांदी की, 1 अंगूठी चांदी के अलावा 3 हजार रुपए कैश चोरी हो गया.. पीड़ित ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी है… पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है…  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा उत्सव

Voice of Panipat

मां- बाप का इकलौता बेटा जाना चाहता था कनाडा, लेकिन उसे पहले….

Voice of Panipat

त्योहारी सीजन के चलते ठगों का गिरोह हुआ सक्रिय, चोरी करती हुई महिला चोर को दो बहनों ने काबू कर किया पुलिस के हवाले

Voice of Panipat