April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- मां की रस्म क्रिया के लिए परिवार गया था हरिद्वार, घर वापस लौटा तो…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर मे आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है.. मामला है जसबीर कॉलोनी का है जहां रातभर से बंद एक मकान को चोरों ने अपना निशाना लिया.. चोरों ने मकान से सामान, आभूषण और कैश चुरा लिया.. वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया.. जब परिवार हरिद्वार में माता की रस्म क्रिया के लिए गया हुआ था.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में गुरविंदर ने बताया कि वह जसबीर कॉलोनी का रहने वाला है.. वह ऑटो चालक है.. 5 जुलाई को वह अपने बच्चों सहित अपनी माता की रस्म क्रिया के लिए हरिद्वार गया हुआ था.. 6 जुलाई की शाम को वह घर वापस आया.. आने के बाद उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था.. मकान के भीतर घुसा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था.. उसने कमरे में देखा तो वहां से सामान चोरी था.. जब उसने चेक किया तो देखा कि उसके मकान से दो गैस सिलेंडर, एक अंगूठी, दो टॉप्स, एक जोड़ी कानों की बालिया व करीब 27 हजार रुपए कैश चोरी हो गया था.. फिर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- ट्राईसिटी मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 4KM बढ़ी, अब ISBT-जीरकपुर से जुड़ेगा पंचकूला

Voice of Panipat

बालिग पहलवानों का यौन शोषण केस, आज सुनी जाएंगी दलीलें,पहुंचे आरोपी सांसद बृजभूषण

Voice of Panipat

करवा चौथ से पहले सोने की कीमतों में बढ़ोतरी, जाने कितना महंगा हुआ ?   

Voice of Panipat