January 21, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- कार मालिक घर के बाहर खड़ी कर के गया था कार, सुबह उठा तो.. 

वायस ऑफय पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में Girlfriend के कहने पर Boyfriend  ने उसकी पड़ोसी की कार में आग लगा दी.. दरअसल पड़ोसी ने एक साल में 3 कार खरीद ली थी.. इस वजह से Girlfriend को अपने पड़ोसी ले जलन होने लगी थी.. इसलिए उसने अपने Boyfriend को ये सब करने को कहा.. जिसकी शिकायत कार मालिक ने चार दिन बाद सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस को दी है..  पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

पुलिस को दी शिकायत में कार मालिक ने बताया कि 11 जनवरी की रात करीब 9 बजे वह अपनी कार को गली में खड़ा कर घर के अंदर चला गया था.. अंदर जाने के बाद वह सो गया था.. रात करीब 11:55 बजे उसे बाहर से गाड़ी का शीशा टूटने की आवाज सुनाई दी.. उसने खिड़की से बाहर की ओर झांक कर देखा तो उसकी गाड़ी में आग लगी हुई थी..  और दो युवक वहां से भाग रहे थे.. हालांकि उस समय उसे किसी पर शक नहीं था.. 16 जनवरी को सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि 2 युवक एक बाइक पर आते हैं। एक युवक के हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल है.. बाइक को घर के पास खड़ा करने के बाद एक युवक पेट्रोल वाली बोतल लेकर कार की तरफ बढ़ता है.. वीडियो में दिख रहा है कि युवक कार पर पेट्रोल छिड़कता है और फिर आग लगा देता है.. आग लगाते ही दोनों युवक बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो जाते हैं.. कुछ ही पलों में कार जलने लगती है… सीसीटीवी से ही दोनों की पहचान भी हो गई..  फुटेज में दिख रहा है कि दोनों ने वारदात से पहले आस-पास का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि कोई देख न रहा हो.. पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई.. फिलहाल आपको बता दे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जानिए कहां- कहां और कब-कब हुआ आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल

Voice of Panipat

HARYANA:- युवाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, जल्द होगी 50 हजार पदों पर भर्तिया

Voice of Panipat

दर्दनाक हादसा- बस व ट्रक की भीषण टक्कर से लगी आग, 8 की मौत, अन्य गंभीर रूप से घायल

Voice of Panipat