वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने शनिवार को महिला थाना व साइबर क्राइम थाना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकार्ड के रजिस्टर व फाइलों की जांच करने के साथ ही बैरिक, मैस व मालखाना का जायजा लिया और खामियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण उपरांत उन्होंने क्राइम कंट्रोल के संबंध में पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक व अनुसंधानकर्ताओं की थाना में क्राइम मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में डीएसपी सुरेश कुमार सैनी, महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रेखा, साइबर क्राइम थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय, एसपी रीडर एएसआई सुभाष व दोनों थानों में तैनात अनुसंधानकर्ता उपस्थित रहें।

SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मीटिंग में सर्वप्रथम दर्ज मूकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा कर थाना प्रबंधक व अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिए कि लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया जाए। दर्ज किसी भी मुकदमें की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें। महिला विरूध अपराध व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के हर संभव प्रयास किए जाए।
इसी के साथ थाना में शिकायत लेकर आने वाली प्रत्येक महिला व व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर तय समय के दौरान उचित कार्रवाई करें। किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। उनके कार्यालय में तैनात फीडबैक सेल पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा शिकायतकर्ता के पास फोन कर फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था के साथ महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने महिला थाना व दुर्गा शक्ति की टीमों को स्कूल, कॉलेज व चिन्हित किए हॉट स्पॉट स्थानों पर निरंतर गश्त कर असामाजिक तत्वों पर नेकेल कसने के निर्देश दिए।
TEAM VOICE OF PANIPAT