वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार कर लाई। आरोपी की पहचान हितेश निवासी सेक्टर 25 पानीपत के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि देर शाम को उनकी टीम ने मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रवि निवासी सेठी चौक को स्काईलार्क के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी हितेश निवासी सेक्टर 25 के साथ मिलकर 12 दिसम्बर को एक्टिवा पर सवार होकर सेक्टर 12 में एक युवक से उसका मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। मोबाइल के कवर में 1500 रूपए कैश भी था। मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में रविंद्र पुत्र सौरन निवासी सेक्टर 24 की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया की पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्नेच किये उक्त मोबाइल फोन सहित तीन मोबाइल फोन बरामद कर गहनता से पूछताछ करने व वारदात में शामिल फरार आरोपी हितेश के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी रवि को शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रवि की निशानदेही पर दबिश देकर शनिवार देर शाम को आरोपी हितेश को पंजाब के पटियाला से काबू किया। पूछताछ में आरोपी हितेश ने साथी आरोपी रवि के साथ मिलकर मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पुलिस ने आरोपी हितेश के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर व आरोपी रवि की रिमांड अवधी पूरी होने पर रविवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT