वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- थाना इसराना पुलिस ने महिला को चोट मारकर गले से सोने की चेन झपटने की वारदात में फरार चल रहे दूसरे आरोपी अदियाना गांव के शुभम को बुधवार को गांव के अड्डे से गिरफ्तार किया। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि बीती 4 जुलाई को गांव इसराना में महिला की चेन झपट कर भाग रहे आरोपी दीपक निवासी अदियाना को पीड़ित महिला ने पड़ोसी के सहयोग से काबू कर पुलिस के हवाले किया था। साथ ही थाना इसराना में शिकायत देकर महिला राजदुलारी पत्नी बैजनाथ निवासी इसराना ने बताया था कि वह घर पर काम कर रही थी। काम करते हुए वह गेट से बाहर आई तो तभी दो लड़के मुंह पर कपड़ा बांध कर आए और चेन तोड़ने के लिए झपट्टा मारा। उनमें से एक लड़के ने चाकू से वार किया दूसरे ने मुंह पर मुक्का मारा। उसने बचाव के लिए शौर मचाया तो बेटा साकेत व पड़ोसी आ गए। चेन तोड़कर एक आरोपी दिवार कुदकर भागने में कामयाब हो गया दूसरा दिवार से गिर गया। जिसको उन्होंने पकड़ लिया और डायल 112 पर फोन कर पुलिस आने के बाद आरोपी को उनके हवाले किया। शिकायत पर थाना इसराना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी में पूछताछ में अपनी पहचान दीपक निवासी अदियाना के रूप में बताते हुए गांव निवासी अपने साथी आरोपी शुभम पुत्र बलवान के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी शुभम चेन तोड़कर भागने में कामयाब हो गया था।
पुलिस ने आरोपी दीपक के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त सरिया बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद फरार आरोपी शुभम की पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि थाना इसराना पुलिस आरोपी शुभम की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहा था। पुलिस टीम को बुधवार देर शाम आरोपी शुभम की गांव में अड्डे पर घूमने बारे गुप्त सूचना मिली तो टीम ने दबिश देकर आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके साथी आरोपी दीपक के साथ के साथ मिलकर झपटमारी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
झपटी गई चेन बरामद करने के लिए पुलिस ने आरोपी शुभम को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
TEAM VOICE OF PANIPAT