वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- निगम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा जिला सचिवालय में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए है। सचिवालय के आस पास 6 स्थानों पर नाकाबंदी की गई है। ताकि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोई अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि मंगलवार 25 फरवरी को काफी प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन करने की संभावना के चलते सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए जिला सचिवालय की और आने वाले वाहनों का सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रूट डायवर्ट किया गया है। वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह निर्धारित किये वेकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य की और जाए। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में जिला पुलिस को सहयोग करें।

*शहर में जीटी रोड़ पर 25 फरवरी को वाहन चालक निम्न वेकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे*
- करनाल की और से शहर में आने वाले वाहन चालक टोल प्लाजा से फ्लाई ओवर पुल का प्रयोग करते हुए मलिक पेट्रोल पंप के पास कट से नीचे उतरकर शहर में प्रवेश कर सकते है..
- टोल प्लाजा, सेक्टर 13/17 कट की और से शहर में आने वाले वाहन बरसत रोड से गंदा नाला रोड होते हुए सनौली रोड पर निकलकर अपने गंतव्य की जा सकते है..
- इसके अतिरिक्त शहर की और आने वाले वाहन चालक जीटी रोड रंजन चौक से स्काईलार्क रोड, आगे नाला रोड का प्रयोग करते हुए सनोली रोड पर निकलकर अपने गंतव्य की और जा सकते है..
- गोहाना मोड़ व सनौली रोड की और से आने वाले वाहन चालक जाटल रोड़ से आठ मरला चौक, माडल टाउन, रामलाल चौक, पुराना औद्योगिक क्षेत्र से काबड़ी रोड़ टीडीआई पुल से होते हुए अपने गंतव्य की और जा सकते है..
- संजय चौक की और से आने वाले वाहन चालक लाल बत्ती चौक के असंध रोड होते हुए रामलाल चौक से पुराना औद्योगिक क्षेत्र, काबड़ी रोड, टीडीआई पुल से जीटी रोड पर प्रवेश कर अपने गंतव्य की और जा सकते है..
TEAM VOICE OF PANIPAT