13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में ABC की बड़ी कार्यवाई, RC कलर्क को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी):- पानीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने एसडीएम पानीपत के लघु सचिवालय में तैनात आरसी क्लर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है… आरोपी ने आरसी से लोन का क्लेम हटाने के लिए रिश्वत ली थी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बता दे की एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल के अधिकारी तेजपाल ने बताया कि पानीपत के किशनपुरा निवासी संदीप ने शिकायत दी थी कि एसडीएम कार्यालय में तैनात आरसी क्लर्क रिंकू आरसी में लोन का क्लेम हटाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है… टीम मंगलवार शाम जिला सचिवालय पहुंची, शिकायतकर्ता संदीप ने आरसी क्लर्क को जिला सचिवालय की पार्किंग में 10 हजार रुपये दिए.. जहां टीम ने रिंकू को पैसे लेते हुए पकड़ लिया और रिश्वत के पैसे बरामद कर लिए। आरोपी ने पूछताछ में आरोप कबूल कर लिया हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पोल्टी फार्म से प्लांट तक के सफर में माल चोरी का हुआ भांडाफोड़, ड्राइवर व कंडक्टर ने मालिक को पीटा.

Voice of Panipat

HARYANA से इजराल के लिए 530 युवा रवाना, मिलेगी 1.37 लाख सैलरी, सरकार निकालेंगी फिर से वेकेंसी

Voice of Panipat

PANIPAT:- पहले कहासुनी हुई, फिर रंजिश के चलते दिया वार#दात को अंजाम, अब पुलिस ने कर लिया आरोपी को गिरफ्तार

Voice of Panipat