23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat Crime

Panipat: सड़क पार करते हुए निजी बस ने कु -चल दिया था बच्चे को, अब हुई मौ -त

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर में बस स्टैंड के सामने GT रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां सड़क क्रॉस करते वक्त एक 7 साल के बच्चे को एक निजी बस ने कुचल दिया। हादसे में बस की चपेट में आने से बच्चे की कमर से नीचे पैर, प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें आई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एक ई-रिक्शा में घायल बच्चे को लेकर मां रोती-बिलखती नजदीक ही सिविल अस्पताल पहुंची। वहीं, मौके पर डायल 112 पुलिस को बुलाया गया। आरोपी बस चालक को हिरासत में लेकर बस को सिटी थाने में ले जाया गया। वहीं, घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक PGI के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां पर बच्चे की मौत हो गई.

बच्चे की मां ने बताया कि वह पानीपत के छोटूराम चौक की रहने वाली है। वह अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके करनाल जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंची। यहां से GT रोड पार कर दूसरी ओर जा रही थी। क्योंकि करनाल की ओर जाने वाली बस सिटी थाने के बाहर से मिलनी थी। जब वह सड़क क्रॉस कर रही थी तो पानीपत से असंध जाने वाली प्राइवेट बस रुकी हुई थी। जब वह क्रॉस करने लगी तो ड्राइवर ने अचानक बस को चला दिया। उसके पीछे चल रहा उसका 7 वर्षीय बेटा लक्की बस के अगले टायर के नीचे आ गया। टायर के नीचे आने से लक्की की टांग और प्राइवेट पार्ट सहित कई गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में मां अपने बच्चे को पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया..लेकिन उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चंडीगढ़ के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल Elante Mall को अब इस नाम से जाना जाएगा

Voice of Panipat

कार के बोनट पर गिरा 70 किलो का पत्थर, ड्राइवर का दावा आसमान से गिरा, पुलिस हैरान

Voice of Panipat

कोहरे के चलते स्कूल बस व रोडवेज की हुई टक्कर, टला बड़ा हादसा

Voice of Panipat