15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT:- प्राईवेट बस संचालको पर कार्यवाही की तैयारी, DC ने जारी किए निर्देश

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- जिला सडक़सुरक्षा एवं स्कूल पॉलिसी को लेकर जिला सचिवालय सभागार में DC वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। DC ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सडक़सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमें उन बिंदुओं पर कार्य करने की जरूरत है जहां किसी भी प्रकार की होने वाली क्षति से आम जन को बचाया जा सके। DC ने वाहन चालकों के लिए हाई टेस्ट व ड्राइविंग टेस्ट के भी निर्देश दिए। DC ने बैठक में सुरक्षा बिंदुओं को देखते हुए शहर के मुख्य मार्गों के अवैध काटों का संज्ञान लिया व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़सुरक्षा को लेकर के उन्हें तत्काल बंद किया जाए। बैठक में DC ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देकर एंबुलेंस रिस्पांस टाइम डाटा बारे विस्तृत ब्यौरा प्रदान करने के लिए कहा। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने डाटा को एनालाइज करने के लिए डेटा की मांग की।

DC ने सडक़दुर्घटनाओं की कमी को लेकर स्कूल बसों की चेकिंग करने के निर्देश दिए व कहा की कमी पाए जाने पर बसों को इंपाउंड करें ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर शिकंजा कसा जा सके। DC ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल स्कूल बसों के संचालकों का डाटा जीएम रोडवेज को उपलब्ध कराये ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके।

DC ने एलएनटी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए ड्रेनेज व्यवस्था की कमियों को दूर करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर इस कार्य में देरी होती है तो उसको लेकर उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है। ट्रैफिक पॉलिसी को लेकर उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग और एलएनटी को समन्वय स्थापित कर कार्य में और दक्षता लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा, जीएम रोड़वेज कुलदीप जांगड़ा, डीडीपीओ विशाल परासर के अलावा कई अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लॉकडाउन में सरकार ने दी राहत, लेकिन इन इलाकों में रहेंगे दुकानों के ‘शटर डाउन’

Voice of Panipat

कोरोना के संक्रमण में गिरावट जारी,1.52 लाख नए केस, 3128 की मौत

Voice of Panipat

हरियाणा कांग्रेस के नए अध्‍यक्ष का ऐलान, हुड्डा समर्थक उदयभान बने सैलजा की जगह नए प्रधान

Voice of Panipat