22.6 C
Panipat
October 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत पुलिस ने 6 कारों में से 19 लाख कैश किए बरामद 

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा आम चुनाव को जिला में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में करवाने के लिए पानीपत पुलिस अलर्ट मोड में है। जिले व प्रदेश से लगती सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है। एसएसटी व एफएसटी की टीमें लगातार चेकिंग कर रही है। संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा शुक्रवार देर शाम व शनिवार सुबह अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 6 कारों से 19 लाख 63 हजार 800 रुपये कैश बरामद किया।

SP लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने देर शाम बरसत चूंगी पर चेकिंग के दौरान कुरुक्षेत्र नंबर की एक कार से 8 लाख 70 हजार रुपये कैश बरामद किया। थाना तहसील कैंप की दूसरी टीम ने बरसत रोड पर नूरवाला के पास करनाल नंबर एक कार से 1 लाख 45 हजार रुपये कैश बरामद किया। इसी प्रकार थाना तहसील कैप की तीसरी टीम ने देशराज कॉलोनी में दिल्ली नंबर एक कार से 1 लाख 48 हजार रुपये कैश बरामद किया। इसी प्रकार थाना माडल टाउन पुलिस टीम ने शिवाजी स्टेडियम के पास चौक पर नाकाबंदी कर चेकिंग करते हुए एक कार से 75 हजार 800 रुपये व दूसरी कार से 1 लाख 45 हजार रुपये कैश बरामद किया।
वहीं थाना चांदनी बाग पुलिस टीम ने अग्रसेन चौक पर नाकाबंदी कर चेकिंग करते हुए पानीपत नंबर एक कार से 2 लाख 50 हजार रुपये कैश बरामद किया। इसी तरह थाना किला पुलिस ने शनिवार सुबह देवी मंदिर के पास पानीपत नंबर एक इनोवा कार से 3 लाख 30 हजार रुपये कैश बरामद किया। कार सवार युवकों द्वारा कैश बारे सही जानकारी न देने व सबूत पेश न करने पर पुलिस ने कैश कब्जे में लेकर एसएसटी व एफएसटी टीम के हवाले कर दिया और उक्त टीमों द्वारा कैश ट्रेजरी में जमा करवा दिया। आचार संहिता लगने के बाद से 50 हजार रुपए से ज्यादा की राशि बिना प्रूफ के ले जाने पर पाबंदी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में धोखाधड़ी कर कंपनी से 20 लाख रूपये की नगदी हड़पने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Voice of Panipat

वैष्णों देवी मार्ग पर  लैंडस्लाईड से बडा हादसा 31 लोगों की मौ#त, कई लोग अब भी लापता

Voice of Panipat