26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत:-पुलिस ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस अधीक्षक (SP) अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में बाबरपुर ट्रैफिक थाना की टीम ने शुक्रवार को एसडी विद्या मंदिर स्कूल सेक्टर 11/12 व डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 12 में पहुंच कर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। ट्रैफिक थाना में तैनात कॉर्डिनेटर सब इंस्पेक्टर कर्मबीर ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए बताया कि वाहन चलाते समय थोड़ी सी लापरवाही ही हमारी जान को संकट में डाल देती है। इसलिए खुद भी यातायात नियमों का पालना करें और दूसरो को भी प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि इतनी मौत बिमारियों से नही होती जितनी सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपने जीवन का हिस्सा बना अपने व दूसरों के जीवन को सुरक्षित रख सकता है। जिस प्रकार हम मोबाइल पर कवर व स्क्रीन पर गार्ड लगाना नही भूलते उसी तरह दो पहियां वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना न भूले, अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन न करने से होती है। इसलिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमो की पालना करनी चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं से आहवान करते हुए कहा कि अंडर ऐज किसी भी प्रकार का वाहन न चलाए। इसके साथ ही अभिभावकों, परिचितों एवं जान पहचान वालो को बताए की दो पहियां वाहन पर हेलमेट जरूर पहने व चार पहियां वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए, नशा करके वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग ना करें, रेड लाइट जंप ना करें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं इसके अतिरिक्त यातायात के सभी नियमों की पालना करें।

कॉर्डिनेटर सब इंस्पेक्टर कर्मबीर ने इस दौरान छात्र छात्राओं को बताया कि यातायात को लेकर पुलिस विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्तूबर माह में स्कूलों में ट्रैफिक क्वीज कंपीटिशन प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। सभी छात्र छात्राएं इसकी तैयारी करें। यह प्रतियोगिता 4 स्तरों जिसमें ब्लॉक स्तर, उप मण्डल स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर की जाएगी। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को उप मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उप मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले का मौका मिलेगा। और सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तथा तृतीया आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाऐगा। इस दौरान पुलिस के जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए स्कूल स्टाफ ने जिला पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के किसानों को जल्द मिलेंगे ट्यूबवेल कनेक्शन, मिलेंगी कई सुविधाएं

Voice of Panipat

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए बिना भी सेंटर पर हर शख्स को लगे टीका-राहुल गांधी

Voice of Panipat

हरियाणा के CM मिले प्रधानमंत्री से ,हरियाणा को मिली 216.80 करोड़ की धनराशि

Voice of Panipat