28.9 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

Panipat पुलिस ने गिरफ्तार किया असला सप्लायर को

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने आर्म्स एक्ट के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपी की निशानदेही पर असला सप्लायर को उत्तराखंड के रूड़की से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान उत्तराखंड के रूड़की निवासी अंशुल के रूप में हुई है।

IPS भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम ने बीते सोमवार को समालखा जीटी रोड पर निरंकारी सत्संग भवन के पास एक एक्टिवा सवार सोनीपत के सरगथल गांव निवासी आरोपी कृष उर्फ हन्नी व जाहरी गांव निवासी आरोपी सौरभ को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल व दो जिंदा रौंद बरामद हुए थे।
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उन दोनों को अवैध हथियार रखने का शौक है। पूछताछ में आरोपी कृष उर्फ हन्नी ने बरामद दोनों देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद उत्तराखंड के रूड़की निवासी अंशुल से 15 हजार रूपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था। आरोपी ने एक देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद अपने साथी आरोपी सौरभ को दे दिया था। आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी सौरभ को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था और आरोपी कृष उर्फ हन्नी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी सौरभ की निशानदेही पर असला सप्लायर आरोपी अंशुल को बुधवार को उत्तराखंड के रूड़की से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बरामद देसी पिस्तौल आरोपी कृष उर्फ हन्नी को बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने हरिद्वार में मिले एक अज्ञात युवक से उक्त दोनों देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद 5 हजार रूपए में खरीदकर कृष उर्फ हन्नी को 15 हजार रूपए में बेच दिए थे। आरोपी ने अवैध हथियार बेचकर हासिल की नगदी खर्च कर दी।
पुलिस ने वीरवार को आरोपी कृष उर्फ हन्नी को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी अंशुल को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

 ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ से अधिक के 10 नए कार्यों को दी मंजूरी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Voice of Panipat

अब बिजली बिल का इस तरह से भुगतान करने पर मिलेगा 2100 रूपए का इनाम

Voice of Panipat

HARYANA में चुनाव घोषणा के बाद BJP की पहली रैली

Voice of Panipat