September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesPanipat Crime

PANIPAT पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने गांव राणा माजरा में एक नशा तस्कर को 7 ग्राम स्मैक सहित काबू किया। आरोपी की पहचान आरिफ निवासी राणा माजरा के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह उक्त स्मैक मंडावर यूपी में एक युवक से कम कीमत पर खरीद कर लाया था। आरोपी स्मैक को गांव में तस्करी कर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाना चाहता था। पुलिस ने आरोपी आरिफ के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ व नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए शनिवार को आरोपी आरिफ को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। 

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि शुक्रवार देर शाम सीआईए वन की टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गढ़ी बेसिक गांव में अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की गांव राणा माजरा में आरिफ नाम का युवक नशीला पदार्थ बेच रहा है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर गली में खड़े युवक को काबू  कर पूछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान आरिफ पुत्र अली नवाज निवासी राणा माजरा के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार समालखा राहुल राठी की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो कुर्ते की जेब से स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक का वजन करने पर 7 ग्राम पाया गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

व्यापारियों से लूटपाट करने के मामले में बदमाशों को किया गिरफ्तार.

Voice of Panipat

MP में अंतर्राज्यीय बसों की आवाजाही पर अब 15 जून तक बैन, इन 4 राज्यों पर रहेगी रोक

Voice of Panipat

सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टाली

Voice of Panipat