32.7 C
Panipat
July 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत पुलिस ने अवैध हथियार सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 देसी पिस्तौल बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों ने अलग-अलग स्थान पर नाकाबंदी कर व दबिश देकर 3 युवकों को अवैध हथियार सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।

सीआईए वन पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को देसी पिस्तौल सहित काबू किया
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी एक टीम देर शाम को सनौली नाका पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान एक युवक यमुना पुल की और से पैदल आता दिखाई दिया। जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर मौक पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मुक्करम पुत्र जब्बार निवासी तितरवाड़ा शामली यूपी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ।
प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह देसी पिस्तौल 3 दिन पहले यूपी के मुजफ्फरनगर में रह रहे अपने गांव निवासी असजद से 5 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर असला सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने लिए पुलिस ने शनिवार को आरोपी मुक्करम को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर एक युवक को देसी पिस्तौल सहित काबू किया
एंटी व्हीकल थेप्ट प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी एक टीम को गश्त के दौरान उरलाना कला में गुरूद्वारा के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की एक युवक हथियार लेकर सींक गांव की और से पैदल आ रहा है। पुलिस टीम ने गोहाना सफीदों रोड पर नाबंदी कर जांच शुरू की तो एक युवक सींक गांव की तरफ से आता दिखाई दिया। युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा।
पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गौरव उर्फ गब्बर पुत्र नरेश निवासी सींक के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना मतलौडा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शनिवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

सीआईए टू पुलिस टीम ने दबिश देकर एक युवक को देसी पिस्तौल सहित काबू किया
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम शुक्रवार देर शाम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटाला रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की सेक्टर 29 बाईपास रिसालू मोड़ पर एक युवक अवैध हथियार लेकर खड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुची तो सामने एक युवक खड़ा दिखा। जिसको काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सचिन उर्फ तोता पुत्र लीलू निवासी भारत नगर के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई लोअर की जेब से एक देसी पिस्तौल 12 बौर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। शौक पूरा करने व दोस्तों में रोब दिखाने के लिए वह उक्त देसी पिस्तौल करीब 1 महीना पहले यूपी के कैराना में एक अज्ञात ऑटो वाले से 3500 रूपए में खरीदकर लाया था। पुलिस ने थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात के अतिरिक्त अपने 8 अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर पानीपत में चोरी, स्नैचिंग व लूट की 4 वारदात, सोनीपत में बाइक छीनने की 1 वारदात, फरीदाबाद में कार छीनने, चोरी व बाइक चोरी की 3 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदातों बारे संबंधित थाना में अभियोग दर्ज है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- शादी के बाद भी नहीं भूल पाई अपने प्यार को, युवती पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार

Voice of Panipat

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में 2 सदस्यों ने ली शपथ

Voice of Panipat

पानीपत स्टेशन पर 2 शताब्दी का ठहराव शुरू, एक से चलेंगी, ऑनलाइन व ऑफलाइन रिजर्वेशन की सुविधा

Voice of Panipat