April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat Crime

पानीपत:- युवक से मोबाइल फोन व बैग झपटने वाला गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने संजय चौक के पास प्रवासी युवक से मोबाइल फोन व बैग झपटने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी आठ मरला के कपिल को रविवार देर शाम संजय चौक के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना शहर में उमेश निवासी कासगंज यूपी ने शिकायत देकर बताया था कि वह 10 सितम्बर को कासगंज से पानीपत आया था। सुबह करीब 6 बजे वह संजय चौक पर बस से उतर कर पालीवाल हाउस के पास बैठ गया। तभी तीन अज्ञात युवक आए और उससे मोबाइल फोन व बैग छीनकर ले गए। बैग में लकड़ी काटने की मशीन थी। शिकायत पर थाना शहर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस ने गत 15 सितम्बर को जाटल रोड पर सत्संग भवन के पास से आरोपी शमशेर निवासी सौंधापुर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी कपिल पुत्र कृष्ण निवासी आठ मरला व एक अन्य के साथ मिलकर झपटमारी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी शमशेर के कब्जे से झपटा गया मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद फरार आरोपी कपिल की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने आरोपी कपिल के संभावित ठीकानों पर दबिश देते हुए रविवार देर शाम आरोपी को संजय चौक के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया झपटा गया लकड़ी काटने का कटर उसने व साथी आरोपी ने राह चलते अज्ञात युवक को 1 हजार रूपए में बेच कर दो हिस्सों में पैसे बाट लिए थे । पुलिस ने आरोपी कपिल के कब्जे से उसके हिस्से में आए 500 रूपए बरामद कर पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सस्ता मकान, महंगा हुआ मोबाइल- जानें बजट में आपके लिए क्या कुछ खास…

Voice of Panipat

पानीपत में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विनीत गर्ग ने फहराया तिरंगा

Voice of Panipat

घरेलू गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी, आम जनता को फिर लगा झटका

Voice of Panipat