37.7 C
Panipat
May 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- 2 अवैध देसी पिस्तौल सहित एक आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने सेक्टर 29 से रिसालू गांव की और जाने वाली सड़क पर एक युवक को दो अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सादिक निवासी कयामपुर मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत शुक्रवार को सीआईए टू पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सेक्टर 29 पार्ट टू में मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक सेक्टर 29 से रिसालू गांव की और जाने वाली सड़क पर पैदल जा रहा है। जिसके पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी सादिक पुत्र सराफत निवासी कयामपुर मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में बताई।


पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोवर की दोनों जेब से एक-एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। दोनों पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिले। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।

इंस्पेक्टर फुलकुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त दोनों देसी पिस्तौल करीब 8 महीने पहले यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल गांव निवासी एक युवक से 18 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह दोस्तों में रौब दिखाने के लिए अवैध देसी पिस्तौल को साथ लेकर चलता था।
आरोपी के कब्जे से बरामद दोनों अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में गरीब बच्चों के स्कूल दाखिले का आज लास्ट-डे, 25% रिजर्व सीटें

Voice of Panipat

हरियाणा में किसान आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री का तोहफा, ये 4 फसलें MSP पर खरीदेगी सरकार

Voice of Panipat

BREAKING: पहलवान निशा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोच और उसका साथी गिरफ्तार

Voice of Panipat