वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सरकार के दिशानिर्देशों पर प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे जनता समाधान शिविर लोगों के माफ दंड पर खरा उतर रहे है। इसमें वहीं लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे है जो ज्यादा जरूरतमंद है व जिनका प्रशासन पर अटूट विश्वास है। DC विरेन्द्र कुमार दहिया ने समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि जो अधिकारी समाधान शिविर में रूचि नहीं ले रहे उनके खिलाफ अब सख्त कार्यवाही करने का समय आ गया है.. DC ने समाधान शिविर में उन अधिकारियों की संख्या बताई जो समाधान शिविर से गैर हाजिर रहे। उनकी सैलरी रोकने व उनके खिलाफ विभाग के उच्च अधिकारियों को अनुशासन हीनता बरतने पर कार्यवाही करने के आदेश दिए।DC ने इस पर संज्ञान लिया ताकि समाधान शिविर की गरिमा बरकार रहे व लोगों का भरोसा समाधान शिविर के प्रति और बढ़े। DC ने अब समाधान शिविर की हाजिरी दोनों समय लेने की बात कही। समाधान शिविर में 61 समस्याएं पहुंची जिनमें ज्यादातर समस्याएं फैमली आईडी से संबंधित आई।
उपायुक्त ने संबंधित विभाग को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। DC ने बीमा सखी योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभागों के अधिकारियों के कार्य के प्रति संतोष प्रकट कर उनका इस कार्यक्रम में बेहतरीन डयूटी देने पर अभार जताया।DC ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने खर्च का ब्यौरा जल्द से जल्द दें। DC ने बताया कि बीमा सखी योजना में पानीपत परिवहन विभाग की 400 बसों के माध्यम से सेवा प्रदान की गई थी। समाधान शिविर में अन्य दिनों की तरह लोगों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखी। प्रार्थी कमलेश ने परिवार पहचान पत्र में आय ठीक करवाने का प्रशासन से अनुरोध किया। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को संज्ञान लेने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता प्रयिंका कुमारी ने प्रापर्टी आईडी में सुधार करने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया। शिकायतकर्ता यशपाल ने सचिवालय परिसर में डाक घर खोलने के लिए प्रशासन से प्रार्थना की। SP लोकेन्द्र सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित आई समस्याओं पर गंभीरता से संज्ञान लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी समस्या जो विभाग से संबंध रखती है उस पर संज्ञान लेना व समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।
TEAM VOICE OF PANIPAT