23.4 C
Panipat
February 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत नगर निगम चुनाव की आज होगी घोषणा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में आज नगर निगम चुनाव की घोषणा होगी.. इस घोषणा में स्पष्ट होगा की चुनाव कब होंगे.. किस प्रारूप में होंगे.. पानीपत नगर निगम चुनावों में 26 वार्ड से प्रत्याशी सामने आएंगे.. इन 26 वार्ड में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है… इसके अलावा जातियों के आधार पर भी वार्ड आरक्षित किए गए हैं.. लेकिन अभी वार्डबंदी फाइनल नहीं हुई है.. कुछ वार्डों के बूथ गायब है तो कुछ के दूसरे वार्ड में डाले हुए हैं.. ऐसे में 19 फरवरी तक ये वार्डबंदी फाइनल करने का आखिरी समय है.. अधिकारी इस काम में जुटे हुए हैं.. शहर की सरकार का टर्म खत्म हुए काफी समय हो गया है.. फिलहाल निगम में जनप्रतिनिधि और अफसर वाला काम अधिकारी ही संभाले हुए हैं.. DC वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि BC-A के लिए 14, 18, 8 और 26 का ड्रा निकाला गया है.. BC-B (महिला) के लिए वार्ड 11 और अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड 25, BC-A (महिला) के लिए वार्ड 26 और 8 का ड्रा निकाला गया है..

सामान्य महिला के लिए वार्ड 24, 19, 2, 16 और 17 का ड्रा निकाला गया.. वार्ड 22, 25 और 7 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.. जिनमें से वार्ड 25 अनुसूचित जाति महिला के लिए ड्रा निकाला गया.. DC उपस्थिति में सभी वार्डों का ड्रा निकालने के बाद उन्हें सील बंद लिफाफे में बंद करके रिकार्ड के लिए आयुक्त नगर निगम को सौंपा जा चुका है.. कुल 26 वार्डों में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, बाकी बचे हुए सभी वार्ड सामान्य वर्ग के लिए रहेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT
 

Related posts

PANIPAT:- लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 6 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

कैप्टन ने किसानों से कहा पंजाब में नहीं, दिल्ली सीमा पर दे किसान धरना.

Voice of Panipat

अक्टूबर में 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

Leave a Comment