वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है.. पुलिस ऐसे चोरी को गिरफ्तार भी कर रही है.. लेकिन चोर इतने शातिर है की लोगों को अपना शिकार बना रहे है.. ऐसा ही मामला पानीपत के जिले समालखा कस्बे से आया है… जहां 29 साल महिला के रुपये चोरी हो गए.. दरअसल महिला बैंक से रुपए निकालकर घर वापिस लौट रही थी.. बैंक में नकदी निकासी के वक्त पीछे एक युवक खड़ा था.. जिसने ये रुपये चुरा लिए.. महिला ने रास्ते में थैला चेक किया तो उसे वारदात का पता चला.. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सरबीत देवी (29) ने बताया कि पड़ाव मोहल्ला की रहने वाली है.. 27 जून को वह अपनी बेटी अनु के साथ SBI से 26 हजार रुपए निकलवाए थे.. बुजुर्ग ने बताया कि जब वह नकदी निकासी का फॉर्म भर रही थी, उस वक्त उसके पीछे दो अंजान युवक खड़े थे.. जब महिला अपना काम करने के बाद बैंक से बाहर निकली, तो उसने अपने पास मौजूद रुपए कपड़े के थैले में रखे थे.. उसके साथ-साथ पीछे खड़ा एक लड़का भी बहर आ गया। कुछ देर बाद उसने अपना थैला देखा तो देखा कि उसके थैले में नकदी नहीं थी.. पीछे खड़े युवक ने ही उसके रुपए चुरा लिए.. बुजुर्ग ने 1 जुलाई को इसकी शिकायत दी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT