20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- शराब के पैसे न देने पर पति ने की पत्नी की ह*त्या, फिर ली दोस्त की जा*न

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- थाना चांदनी बाग पुलिस ने साई कॉलोनी में पत्नी की व उझा गेट के पास नलवा कॉलोनी निवासी राजमिस्त्री की ईंट से वार कर हत्या करने वाले आरोपी को बुधवार देर शाम साई कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अजय निवासी साई कॉलोनी के रूप में हुई।

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि थाना चांदनी बाग में एकता विहार कॉलोनी निवासी गगनदीप पुत्र अशोक कुमार ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी बहन पारूल की शादी करीब 18 वर्ष पहले अजय निवासी साई कॉलोनी के साथ हुई थी। दोनों के दो बेटे है। जीजा अक्सर पारूल से शराब के पैसे लेने के लिए झगड़ा करता था। पैसे ना देने पर मारपीट करता था। उसने व परिवार ने जीजा को समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नही आया। अंदर ही अंदर पारूल से रंजिश रखने लगा। 12 मार्च को भांजे पारस ने फोन कर सूचना दी की उसका पिता उसकी मां के साथ झगड़ा कर रहा है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा तो जीजा अजय घर के दरवाजे से निकलता दिखाई दिया। उसने घर के अंदर कमरे में जाकर देखा बहन पारूल घायल अवस्था में पड़ी थी। जिसके सिर से खून बह रहा था।  बहन पारूल ने बताया कि उसके सिर में जीजा अजय ने ईंट से काफी चोटें मारी है। वह उसे दो अलग अलग हस्पतालों में लेकर गया, जहा से उसे सिविल अस्पताल रेफर किया गया। सिविल अस्पताल लेकर गया तो उसे पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। पीजीआई रोहतक में डॉक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। गगनदीप की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में आईपीसी की धारा 302 के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस ने आरोपी अजय को साई कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या करने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह शराब का नशा करने का आदी है। 12 मार्च को उसने शराब पीने के लिए पत्नी पारूल से पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया। इस बात पर दोनों का झगड़ा हो गया। वह कमरे के बाहर आंगन से सिमेंट की ईंट उठाकर लाया और पत्नी से सिर में ताबड़तोड़ वार कर मौके से फरार हो गया था। बाद में पत्नी की मौत हो गई।
पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात के अतिरिक्ट 12 मार्च को ही देर शाम नलवा कॉलोनी निवासी सुरेश की भी ईंट मारकर हत्या करने बारे स्वीकारा। पत्नी को चोट मारने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था। आरोपी ने बताया उसी दिन देर शाम उसने उझा गेट एक्सिस बैंक के सामने खाली पलाट में नलवा कॉलोनी निवासी सुरेश के साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बिच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी आरोपी ने पास में पड़ी ईट उठाकर सुरेश के सिर में ताबड़ तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या दी और मौके से फरार हो गया। हत्या की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में गौरव पुत्र सुरेश निवासी नलवा कॉलोनी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत अभियोग दर्ज है। इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अजय को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेंगी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सीएम मनोहर लाल की रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव, मेदांता में चल रहा हैं इलाज

Voice of Panipat

गैंस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी, ऐसे करें चैक

Voice of Panipat

हिमाचल के किन्नौर में फटा बादल, नदी किनारे मंदिर बहा

Voice of Panipat