वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के जिला सनौली क्षेत्र में परिवार के साथ नहाने आया युवक सनौली नदी में डूब गया.. जिसके बाद युवक की मौत हो गई.. गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला.. सनौली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.. युवक को चार महिने बाद विदेश जाना था.. परिजन इसकी तैयारी में भी जुटे हुए थे.. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है..
जानकारी के अनुसार मृतक का पहचान पानीपत शिवनगर निवासी तुषार के रूप में हुई है.. रविवार को वह अपने पिता देवेंद्र, माता निर्मला, छोटे भाई मनीष, चाचा रविंद्र और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यमुना में स्नान करने आया था.. परिजन यमुना के किनारे नहा रहे थे.. तुषार अचानक बहकर यमुना के गहरे कुंड में चला गया और डूब गया.. उसे डूबता देख परिजनों ने शोर मचाया.. मौके पर लोग इकट्ठे हुए.. इसकी सूचना लोगों ने सनौली थाना पुलिस को दी.. मौके पर पुलिस वहां पहुंची.. गोताखोरों को बुलाया गया.. कैराना पुलिस थाना की टीम भी यहां मौके पर पहुंची.. गोताखोरों ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तुषार का शव यमुना से बरामद किया.. तुषार का एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है.. तुषार ने पिछले साल ही 12वीं पास की थी.. चार महिने बाद तुषार को कनाडा जाना था.. इसके लिए वह फीस भी जमा कर चुके है.. कागज भी तैयार हो चुका था.. आज शव का पोस्टमार्टम होगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT