वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के NH-44 जीटी रोड सिवाह पुल के पास बड़ा हादसा हो गया.. जहां एक गाड़ी रास्ते में चलते-चलते अचानक खराब हो गई.. व्यक्ति साइड में खड़ा कर गाड़ी को चेक कर रहा था.. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन आया, उसनेगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी.. हादसे में गाड़ी चेक कर रहे व्यक्ति की मौत हो गई.. जबकि उसका भाई भीतर ही फंस गया.. पीड़ित ने हादसे की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
पुलिस को दी शिकायत में रमेश ने बताया कि वह पानीपत का रहने वाला है.. 13 मार्च की रात करीब 10 बजे वह अपने फुफेरे भाई के साथ उसकी गाड़ी में दिल्ली से पानीपत लौट रहे थे.. गाड़ी खुद राजीव चला रहा था.. वे जब पानीपत सिवाह फ्लाईओवर पर चढ़ने लगे, तो अचानक उनकी गाड़ी खराब हो गई.. जिसे उन्होंने साइड में लगा दिया.. राजीव गाड़ी से नीचे उतरकर गाड़ी का बोनट खोलकर चेक कर रहा था.. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार ड्राइवर आया.. जिसने गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी.. टक्कर लगने के बाद गाड़ी घूम गई और राजीव से टकरा गई.. हादसे में राजीव का सिर डिवाइडर पर जा लगा.. राजीव का उसी समय मौत हो गई.. जबकि उसका भाई भीतर ही फंस गया.. पीड़ित ने हादसे की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT