October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

स्वच्छता सर्वेक्षण रिजल्ट में पाानीपत को 14वां स्थान मिला

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- शहरी एंव आवास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के रिजल्ट में हरियाणा को झटका लगा है.. देश बर में हरियाणा को 14वां स्थान मिला है.. सर्वेक्षण में हरियाणा का ओवरऑल स्कोर 1958.01 रहा है.. क्लीन सिटी में स्टेट लेवल मे रोहतक- गोहाना को पहली रैक मिली है.. इसके अलावा सीएम सीटी करनाल और कालका को सेकेंड पोजीशन मिली है। झज्जर के बेरी और पंचकूला को प्रदेश में तीसरी रैंक मिली है..

प्रदेश का गुरुग्राम और नीलोखेड़ी चौथे, झज्जर नगर परिषद व बहादुरगढ़ नगर परिषद ने प्रदेश में संयुक्त रूप से पांचवां स्थान हासिल किया है। पानीपत और फतेहाबाद छठे, हिसार और नारायणगढ़ सातवें नंबर पर रहा है। करनाल और हिसार को वाटर प्लस भी घोषित किया गया है। अंबाला और घरौंडा आठवें, यमुनानगर और समालखा नौवें, अंबाला सदर और सोहना दसवें स्थान पर रहा है।

झज्जर ने इस बार स्वच्छता रैंकिंग में प्रदेश में टॉप 5 में जगह बनाई है। इसमें सबसे ऊपर झज्जर जिले की बेरी नगर पालिका है। बेरी नगर पालिका को इस बार प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल हुआ है। पिछली 2022 की रैंकिंग में भी बेरी को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला था। जोनल रैंकिंग में भी बेरी नगर पालिका की रैंकिंग फिसल गई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अचानक 30 लोगों से भरी पिकअप गाड़ी का टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 1 की मौत, अन्य घायलों का चल रहा इलाज

Voice of Panipat

लूट का केस दर्ज कराने से खफा बदमाश गांव में बदला लेने आए थे, घर में घुसे तो गांववालों ने 2 की गोली मारकर हत्या की

Voice of Panipat

पानीपत में इनकम टैक्स की रेड

Voice of Panipat