वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धी)-हरियाणा के पानीपत में एक छात्रा ने अपने जन्मदिन के 7 दिन बाद सुसाइड कर ली… इसी जन्मदिन पर छात्रा 18 वर्ष की हुई थी….पिता ने बताया की सोमवार की शाम को वह दूसरे नंबर की बेटी को सरकारी अस्पताल में दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ले गए थे…वहां से शाम करीब साढ़े 4 बजे वे वापस घर पहुंचे घर पहुंचने पर अन्नू ने ही चाय बनाकर दी। इसके बाद वह ऊपर वाले कमरे में चली गई। चाय देकर कहा था कि अभी आई और कुछ देर बाद पिता छत पर गए तो वहां बेटी का शव फंदे से लटका मिला। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।

पिता को अपनी बेटी को फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए…परिवार के अन्य लोग भी आ गए…तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर कॉल की….सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से उतार कर युवती को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया…उधर, मृतका के पिता के मुताबिक, बेटी बीमार थी, संभवत: इसी वजह से उसने सुसाइड किया। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT