March 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- खेतों से ट्यूबवेल की तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 आरोपी काबू, 5 वारदातों का खुलासा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने खेतों से ट्यूबवेल की तार, ग्रीफ व स्टार्टर चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के दो आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी चोरी की तार से निकाला तांबा बेचने की फिराक में घूम रहे थे।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि मंगलवार शाम को उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक सनौली रोड स्थित काला आंब मोड़ पर एक प्लेटिना बाइक की सीट पर सामान से भरा प्लास्टिक कट्टा रखकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अंकित उर्फ खत्री पुत्र विजयपाल व गगन उर्फ अभय पुत्र वेदपाल निवासी गढ़ी सिकंदरपुर के रूप में बताई। बाइक की सीट पर रखे प्लास्टिक कट्टे को खोलकर चेक किया तो तांबे की तार मिली।
तार बारे पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपने साथी आरोपी सोना व अमरजीत निवासी बराना करनाल, भोलू निवासी मेरठ यूपी व कल्लू निवासी मुजफ्फरनगर यूपी हाल किराएदार पुराना औद्योगिक क्षेत्र के साथ मिलकर गत 25 जनवरी की रात खोतपुरा गांव के खेतों में ट्यूबवेल के कोठड़े से चोरी करने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने ट्यूबवेल के दो कोठड़ों से तार के साथ ग्रीफ व स्टार्टर भी चोरी किये थे। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में बलबीर पुत्र धर्मसिंह निवासी खोतपुरा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जिला में खेतों से ट्यूबवेल की तार व अन्य सामान चोरी करने की तीन व बाइक चोरी की एक अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे संबंधित थाना में अभियोग दर्ज है।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का मास्टरमाइंड आरोपी अंकित उर्फ खत्री है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह दोनों व वारदातों में शामिल फरार उनके साथी आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपियों ने एकाएक कर चोरी की उक्त वारदातों  को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी अंकित उर्फ खत्री के खिलाफ पानीपत के विभिन्न थाना में चोरी की वारदातों के 6 मामले दर्ज है। आरोपी अक्तूबर 2024 में जेल से बेल पर बाहर आया था। वही आरोपी गगन उर्फ अभय के खिलाफ करनाल में अपहरण व दुष्कर्म की वारदात का एक मामला दर्ज है। आरोपी उक्त मामले में जेल से बेल पर बाहर आया हुआ है। 

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक व ट्यूबवेल की चोरी की तार से निकला 2 किलो 294 ग्राम तांबा बरामद कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही गिरोह में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

*चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*

  1. आरोपियों ने 25 जनवरी की रात खोतपुरा गांव के खेतों में कोठड़े से दो ट्यूबवेल के तार, ग्रीफ व स्टार्टर चोरी किये। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में बलबीर पुत्र धर्मसिंह निवासी खोतपुरा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  2. आरोपी अंकित उर्फ खत्री व गगन उर्फ अभय ने मिलकर 13 फरवरी को इंपिरियम सिटी में फास्ट फूड की दुकान के बाहर से एक प्लेटिना बाइक चोरी की। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में अमित पुत्र मेहरसिंह निवासी बुआना लाखु की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  3. आरोपियों ने 19 फरवरी की रात शिमला मौलाना गांव के खेतों में 14/15 ट्यूबवेल के कोठड़ों से ट्यूबवेल की तार, ग्रीफ व स्टार्टर चोरी किये। चोरी की वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में गांव के सरपंच सुनील कुमार व 10 अन्य किसानों की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  4. आरोपी अंकित उर्फ खत्री व गगन उर्फ अभय ने मिलकर 7 नवंबर 2024 की रात बलाना गांव में सरकारी स्कूल से सबमर्सिबल की तार चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में स्कूल के हेड मास्टर भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  5. आरोपी अंकित उर्फ खत्री व गगन उर्फ अभय ने मिलकर 7 जनवरी की रात बिजावा गांव के खेतों में ट्यूबवेल के कोठड़ो से दो ट्यूबवेल के स्टार्टर चोरी किये। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में कृष्ण पुत्र प्रताप निवासी बिजावा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

13 कंपनियों को वैक्सीन बनाने की इजाजत दी गई,जेपी नड्डा

Voice of Panipat

HARYANA में सरकारी नौकरी के लिए नहीं मिलेगें EWS के एक्स्ट्रा मार्क्स, HC ने किया रद्द

Voice of Panipat

जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता का पुतला फूंकना पड़ा महंगा, राजेश झट्टीपुर 6 साल के लिए निष्कासित

Voice of Panipat