October 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- नशे की लत ने युवक को बना दिया चोर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सेक्टर-25 में स्थित ट्रक युनियन में ट्रांसपोर्ट ऑफिस से सामान का बोरा चोरी करने वाले आरोपी को सेक्टर-25 में नाला पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोनू निवासी कश्यप कॉलोनी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी से चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान मित्तल मैगा माल के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर सेक्टर-25 में नाला पुलिया के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सोनू पुत्र रामलाल निवासी कश्यप कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बीते शनिवार 23 दिसम्बर को सेक्टर-25 में ट्रक युनियन में ट्रांसपोर्ट ऑफिस से जर्सी व कंबल का एक बोरा चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अनीश पुत्र हमीद निवासी गांव जालपाड़ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 13 दिसम्बर की रात सनौली रोड पर पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस पर रखे कंबल के बोरों से 7 कंबल चोरी करने की एक अन्य वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में मुलखराज पुत्र गुलाबचंद निवासी महाबीर कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने चोरी किया जर्सी व जेकेट का बोरा राह चलते अंज्ञात युवक को 2 हजार रूपये में बेचकर 1 हजार रूपये खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी सोनू के कब्जे से बचे 1 हजार रूपये व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT: कंबल व्यापारी पर हमला, की गई लूटपाट

Voice of Panipat

बाइक पर सवार 2 भाई को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान नहीं रहा एक भाई

Voice of Panipat

पानीपत की मेयर कोमल सैनी आज पंचकूला में लेंगी शपथ

Voice of Panipat