September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT:- अधिकारियों को DC की सीधी चेतावनी, समय पर करे समस्याओं का समाधान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- DC विरेन्द्र कुमार दहिया ने सीएम विंडों, जन संवाद व समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के निस्तारण को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की व निर्देश दिए कि जिन विभागों में 80 प्रतिशत से ज्यादा सीएम विंडों, जन संवाद व समाधान शिविर से जुड़ी समस्याओं का निदान नहीं होता उन विभागों के अधिकारियों की सैलरी रोकी जाएगी।
DC ने बताया मुख्यमंत्री नायब सिंह प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों से सीएम विंडों, जन संवाद व समाधान शिविर में पहुंची समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक कर चुके है। मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान सीएम विंडों, जन संवाद व समाधान शिविर में पहुंच रही समस्याओं के निदान पर है। अधिकारियों को कार्य के प्रति और गंभीरता दिखानी होगी।    


DC ने कहा कि जो अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचते उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी आईटीआर की क्वालिटी बेहतर करें व जो समस्याएं सीएम विंडों, जन संवाद व समाधान शिविर में पहुंच रही उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। उपायुक्त ने विशेष तौर पर खंड विकास पंचायतों अधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि उनके विभाग से जुड़ी समस्याएं ज्यादा है जल्द से जल्द उनका समाधान करना सुनिश्चित करें।
DC ने सभी विभागों के अधिकारियों से सीएम विंडों, जन संवाद व समाधान शिविर में संबंधित कितनी समस्याएं बची हुई है व उनका निदान न होने का कारण क्या है के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उपायुक्त ने एक एक करके सभी विभागों के एचओडी से उनके विभागों में सीएम विंडों, जन संवाद व समाधान शिविर से जुड़ी जो भी समस्याएं है उनका अतिशीघ्रता से निदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में आगामी 24 जनवरी को समीक्षा बैठक होगी। जिसमें अब तक की प्रगति को जाना जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्रेमिका के पति की ह* -त्या करने वाले आरोपी की जेल मे हुई मौ*त

Voice of Panipat

PANIPAT- में डेढ किलो गांजा सहित महिला तस्कर गिरफ्तार,ग्राहक के इंतजार में थी

Voice of Panipat

सलमान के घर फायरिंग के मामले में अब HARYANA से पकड़ा गया तीसरा आरोपी

Voice of Panipat