वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के एक गांव से शादी के महज 13 दिन बाद नवविवाहिता घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई.. वह अपने साथ आभूषण, मोबाइल फोन भी ले गई.. दिनदिहाड़े महिला दबे पांव घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस नवविवाहिता की तलाश में जूट गई है..

पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है.. उसने अपने बेटे अनिल(बदला हुआ नाम) की शादी रुचि (बदला हुआ नाम) के साथ की थी। दोनों की शादी 14 मई को बरेली स्थित एक मंदिर में हुई थी.. शादी के बाद 27 मई की दोपहर करीब 3 बजे रुचि घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. रुचि की हर जगह तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली.. उसके परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला.. यहां तक कि सभी रिश्तेदारियों में उसके बारे में पता लगाया गया,.. लेकिन किसी को कुछ भी नहीं पता था.. तलाशी के दौरान घर की जांच-पड़ताल की.. परिजनों ने उसके कमरे की तलाशी ली। सोचा था कि कही बहू कोई चिट्ठी आदि न लिखकर गई हो.. लेकिन तलाशी के दौरान परिजनों को पता लगा कि वह घर से सारे जेवरात, मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामान भी साथ ले गई है.. इस तरह परिजनों को खुद के साथ हुई लूट का पता लगा.. फिर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस नवविवाहिता की तलाश में जूट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT