January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- शादी के 2 दिन बाद दुल्हन फरार, 5 मिनट में आ रही हूं कह कर हुई गायब

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के समालखा कस्बे में शादी के 2 दिन बाद नई नवेली दुल्हन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. पत्नी पती के साथ किसी काम से बाजार गई थी.. यहां वह पति को 5 मिनट लौटने की बात कहकर गायब हो गई.. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी.. पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है…

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि वह किवाना गांव का रहने वाला है… 29 मई को उसकी शादी उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली ज्वाला के साथ हुई थी.. 1 जून को जब अपने पत्नी के साथ गांव से समालखा किसी काम से आया था.. रात करीब 10 बजे आया था.. उसकी पत्नी ने उसे समालखा पुल के नीचे कि वह 5 मिनट में आ रही है.. वो यही खड़ा रहे.. इसके बाद वह वापिस नहीं लौटी… पति ने पत्नी की हर जगह पर तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं लगा.. पति ने पत्नी के ससुराल में भी फोन किया लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं लगा… पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. और पुलिस पत्नी की तलाश में जुट गई है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बड़ा बयान, कोई रात में शव फैंक दे तो मोदी की गलती कैसे- रतनलाल कटारिया

Voice of Panipat

एक लाख का रखा इनाम,ओलंपिक पहलवान सुशील कुमार भगौड़ा घोषित

Voice of Panipat

जिदंगी में अव्वल रहने के लिए Time का सही इस्तेमाल है बेहद जरूरी, ऐसे करें इसे मैनेज

Voice of Panipat