April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

Panipat:- कॉलेजों में आनलाइन लगेगी हाजिरी, क्लास मिस की तो, अभिभावकों के पास पहुंच जाएगा मैसेज

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सावधान करने वाली खबर है.. अब वो जान बूझकर पीरियड को मिस नहीं कर सकेंगे.. उन्हें हर विषय के पीरियड में जाना होगा क्योंकि उनकी रोजाना हर पीरियड की ऑनलाइन हाजिरी उच्चतर शिक्षा निदेशालय की साइट पर डालनी होगी.. इतना ही नहीं, बल्कि अभिभावकों के पास महीने के अंत में ऑटोमेटिक तरीके से एसएमएस नोटिफिकेशन जाएगा.. इसके लिए बाकायदा एक एप्लीकेशन तैयार कराई गई है.. जिससे अभिभावकों को भी ये पता चल सके कि उनका बच्चा कितने दिन कॉलेज में किस पीरियड में पहुंचा और कौन सा मिस किया.. अगर विद्यार्थी सप्ताह भर तक पीरियड मिस करता है तो क्लास से उसका नाम भी काटा जा सकता है.. ऑनलाइन हाजिरी की ये व्यवस्था एक अगस्त से लागू होने जा रही है.. उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर अवगत भी करा दिया है..

*जान-बूझकर मिस करते हैं पीरियड*

प्रदेश भर में राजकीय, सहायता प्राप्त व निजी कॉलेजों में लाखों विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.. लेकिन बहुत सारे विद्यार्थी जानबूझकर अपने पीरियड मिस करते है.. इससे न केवल उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है, बल्कि बाद में उन्हें जुर्माना तक भुगतना पड़ता है.. इसका अभिभावकों पर भी आर्थिक तौर पर बोझ पड़ता है.. उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों की उक्त हरकत पर लगाम लगाने के लिए हर पीरियड में ऑनलाइन हाजिरी संबंधित तैयारी कर ली है.. संबंधित क्लास प्रोफेसर को प्रत्येक विद्यार्थी की रोजाना आनलाइन विभाग की साइट पर हाजिरी लोड करने के निर्देश दिए है..

*एक अगस्त से शुरू होगी नई व्यवस्था*

 हर पीरियड में ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था एक अगस्त से लागू होगी.. विद्यार्थी को क्लास शुरू होने से पहले प्रत्येक पीरियड के बारे में जानकारी व टाइम टेबल नोट कराया जाएगा.. अगर कोई विद्यार्थी टाइम टेबल के हिसाब से क्लास में नहीं पहुंचता है या फिर मिस करता है तो उसे विद्यार्थी की रोजाना रिपोर्ट डीएचई को पहुंचेगी.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana:- खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, 7 विभागों में मिलेगी नौकरी

Voice of Panipat

पानीपत में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरफतार

Voice of Panipat

दोस्त ने दोस्त को करवाया गिरफ्तार, 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद

Voice of Panipat